सामान्य ज्ञान (General Knowladge ) के 10 बहुत ही आश्चर्यचकित करने बाले महत्वपूर्ण Questions --
सामान्य ज्ञान (General Knowladge ) के 10 बहुत ही आश्चर्यचकित करने बाले महत्वपूर्ण Questions --
प्रश्न-1. विश्व में ऐसा कौन - सा जहां एक भी खेत नहीं है ?
-------- सामान्य ज्ञान -------
प्रश्न-1. विश्व में ऐसा कौन - सा जहां एक भी खेत नहीं है ?
उत्तर- सिंगापूर /
प्रश्न-2. किस देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
उत्तर- आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर वहां की सरकार 3 लाख प्रतिमाह वेतन की सरकारी नौकरी और नागरिकता फ्री में देती है |
प्रश्न-3. कौन - से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ?
उत्तर- दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां रात 40 मिनट की होती है, ये नॉर्वे में हेमरफेस्ट शहर है / यहां रात 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज छिपता है और महज 40 मिनट के बाद उग आता है।
प्रश्न-4. किस जानवर के दूध गुलाबी होता है ?
उत्तर : दरियाई घोडा /
प्रश्न-5. भारत में मोबाइल का इस्तेमाल कब से शुरु हुआ ?
उत्तर- भारत में पहली मोबाइल फोन सेवा 15 अगस्त, 1995 को दिल्ली में गैर- व्यावसायिक तौर पर शुरू की गई थी /
प्र्शन-6. सबसे जायदा भूकंप किस देश में ?
उत्तर- जापान जायदा भूकंप के झटके है /
प्रश्न-7. किस देश में बिल्लियों की पूजा जाती है ?
उत्तर- इजिप्ट में /
प्रश्न-8. क्रिकेट में सबसे पहला सिक्सर मारा ?
उत्तर- "चार्ल्स बैनरमैन " टेस्ट क्रिकेट में पहले शतक बनाने वाले थे, और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने पहला छक्का भी मारा। यह 1877 में दूसरे आधिकारिक टेस्ट मैच में था /
प्रश्न-9. सबसे बड़ा इलायची उत्पादक राज्य कौन - सा है ?
उत्तर- केरल /
प्रश्न-10. शवस्थ मनुस्य की पल्स कितनी होती है ?
उत्तर- 72 बीट्स बच्चो में 100 बीट्स है /
कोई भी प्रश्न हो हमसे देना हो तो कमेंट में जरूर करे. या फिर इंस्टाग्राम पर कांटेक्ट कर सकते है ---
थैंक यू
कोई टिप्पणी नहीं
THANK YOU