Happy Teachers Day 2020 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओ के सम्मान मे दोस्तो के साथ शायरी ओर फोटो SKY EDUCOM
Happy Teachers Day 2020 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओ के सम्मान मे दोस्तो के साथ शायरी ओर फोटो SKY EDUCOM
Happy Teacher"s Day 2020 : शिक्षक दिवस का ये दिन हम सब लोगो के लिए बहुत ही खास होता है। 5 सितम्बर का दिन एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने गुरुओं (शिक्षकों) के द्वारा किये गए मार्गदर्शन और घ्यान के बदले हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं। इस मौके पर लोग अपने अपने शिक्षकों को फ़ोन करते है , उनसे मिलने उनके पास जाते हैं या फिर ऑनलाइन ही सोसिअल मीडिया पर उनकी यादगार तस्वीर शेयर करते हैं। ये सब अपने गुरुओं के प्रति अपना आदर सम्मान ही दरसना है। हम लोग आज जो भी है अपने गुरुओं के प्रयासों और नेक मार्गदशन की बजह से ही है। अपनी भारतीय संस्कृति में शिक्षकों को ईस्वर से भी बढ़कर मन जाता है।
जैसे --
गुरु गोबिंद दोउ खड़े काके लागै पाए।
बलिहारी गुरु आपने गोबिंद दिओ बताए।
शिक्षक दिवस का इतिहास :
शिक्षक दिवस की ये शुरुआत और इसके इतिहास के बारे में बताऊँ तो अपने भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म इसी हुआ था 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्ही के सम्मान में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्ण देश के द्वित्तीय राष्ट्रपति थे और उनको भारतीय संस्कृति के सम्बाहक, महान दार्शनिक , प्रख्यात शिक्षाविद और एक आस्थाबान हिन्दू विचारक के तौर पर याद किआ जाता है।
पूरे भारत देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने बाले डॉ राधाकृष्णन को भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च सम्मान "भारत रतन " से सम्मानित किआ था।
आज मै अपने गुरुओ से दूर हूँ पर मुझे ज़रा भी महसूस नहीं हो रहा है कि हमरे गुरु जान हमसे दूर है क्युकी उनके विचार प्रेरणा संस्कार और मार्गदर्शन मेरे साथ ये तो सदा यही महसूस होता है कि हमारे गुरुजन मेरे पास ही है फिर भी आज के दिन उनसे मिलने का बहुत दिल कर रहा है।
तो आइये इस शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं से दूर हो कर भी पास होने का एहसास करते हैं और उनके सम्मान में कुछ शायरियों और तस्वीर के साथ दोस्तों के साथ TEACHER"s DAY मानते हैं।
गुरुब्रम्हा गुरुविष्णुः गुरुदेवो महेश्वरः ।
गुरु साक्षात् परं ब्रम्हा तस्मै श्री गुरवे नमः । ।
शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते है आप
Happy Teacher's Day 2020
Vikas Yadav sir bharthana |
गुरु बिन न ज्ञान मिले,
गुरु बिन न दिशा निर्देश,
गुरु ही सर्वोपरी है,
गुरु ही ब्रम्हा विष्णु महेश।
Happy Teachers day
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं
आप ही जीवन का प्रकाश स्तम्भ,
Happy Teachers Day
जो बनाये हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि- कोटि प्रणाम।
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स
की जिंदगी रोशन करते हैं।
गुरु बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी सिस्टचार की मूरत वहां।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योती जलाई
आपके संग रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम ,
तो आप अपने ही हमें सही राह दिखाई है
जो बनाये हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को करते है शत - शत नमन।
जोब
जोब
हम अपने जीवन ले लिए
माता-पिता के ऋणी होतें है,लेकिन
एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए
हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अन्धकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय और प्यार।
Happy Teachers Day All of you
अगर कोई भी गलती हो तो प्लीज छमा करना और कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बताये।
Thank You .......
कोई टिप्पणी नहीं
THANK YOU