Motivational Status In Hindi
मोटिवेशनल शायरी- Motivatinal shayari In Hindi --
Motivational shayari |
मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख तो यूँ ही फड़फड़ाते हैं,
होंसले से उड़ान होती है।।
परिंदो को मंजिल यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर बो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
होंसला रख तेरा,
वक्त भी आएगा,
खुशिया भी मिलेंगी,
और मज़ा भी आएगा।।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है "सफलता",
जो वक्त और हालत पर रोया नहीं करते।।
जो मुस्करा रहा है उसे दर्द है,
जो चल रहे पाव में छाला है,
बिना घिसे चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये से उजाला है।।
जल को बर्फ बनने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को हम बदल नहीं सकते,
लेकिन अपने हौसले से किस्मत बदलने
में से वक्त लगता है।।
जिंदगी
जबरदस्त है
इसे जवर्दस्ती
न जिए बल्कि
" जबरदस्त "
तरीके से जिए
कलम ,कदम, और कसम
हमेशा सोच समझ कर
ही उठाने चाहिए।
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाइस किसे है,
जिद तो उसकी है,
जो मुक्कदर में ही नहीं।।
जिनमे अकेले चलने के
हौसले होते है
एक दिन उनके पीछे ही
काफिले होते है
आप भी जीत
सकते है, जब
आपका मन आपकी
भावनाओं से
अधिक मजबूत हो।
यदि नशा करना है तो,
मेहनत का करो, यकीन करो
बीमारी भी Success बाली ही आएगी।
लाख दलदल हो, पैर जमाय रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये।
कौन कहता है छलनी में पानी नहीं रुकता,
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये।
हारे हुए की सलाह , जीते हुए
का अनुभव और खुद का दिमाग
इंसान को हारने
नहीं देता।
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हु,
मिटा सकूँ मै आपको, मुझमे जोर कहाँ,
और आप मुझे मिटा सकें, इतना भी कमजोर कहाँ।
आप भी जीत
सकते है, जब
आपका मन आपकी
भावनाओं से
अधिक मजबूत हो।
यदि नशा करना है तो,
मेहनत का करो, यकीन करो
बीमारी भी Success बाली ही आएगी।
लाख दलदल हो, पैर जमाय रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये।
कौन कहता है छलनी में पानी नहीं रुकता,
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये।
हारे हुए की सलाह , जीते हुए
का अनुभव और खुद का दिमाग
इंसान को हारने
नहीं देता।
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हु,
मिटा सकूँ मै आपको, मुझमे जोर कहाँ,
और आप मुझे मिटा सकें, इतना भी कमजोर कहाँ।
Nice
जवाब देंहटाएं