Header Ads

How to Create Free Website - free website kaise banaye - how to creat a free blog


- फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये -


वेबसाइट की आवश्यकता   : -


वेबसाइट की आवश्यकता के बारे में जाने तो वेबसाइट की आवश्यकता अपने बिजनेस को बढ़ाने या बिजनेस को ऑनलाइन करने तथा अपनी जानकारी को या कोई भी मटेरियल को दूसरों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। 



 वेबसाइट का काम : - 


वेबसाइट से हम पूरी दुनिया में घर बैठे ही अपनी जानकारी या फिर अपने बिजनेस को दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।  



वेबसाइट कैसे बनाये : -


वेबसाइट बनाने के लिए  बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जिसपर  आप अपनी प्रोफेसनल वेबसाइट बना सकते है, लेकिन आप वेबसाइट बनाते हो तो उसका चार्ज देना पड़ता है फिर आपको होस्टिंग और डोमेन का भी चार्ज देना पड़ेगा।  लेकिन हम आप लोगो के लिए लाये है एक ऐसा तरीका जिससे आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है और साथ ही आपको अच्छी होस्टिंग भी मिलेगी वो भी एकदम फ्री। 



फ्री वेबसाइट कैसे बनाये  : -    


फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र Google Chrome  पर जाना है। 



 How to create a website 


फिर आपको सर्च करना है-- blogger.com 



Blogger.com ओपन करने के बाद Create a blog पर क्लिक करना है। 




Create a blog  पर Click करने के बाद आपको अपनी gmail id से Log In करना है। 




इसके बाद आपसे ये वेबसाइट का टायटल मांगेगा।




अपना टायटल डालने के बाद Next पर Click करना है। 



 इसके बाद आपसे blog Address डालना है ब्लॉग Address डालने के बाद आपको save पर क्लिक करना है। 





इसके बाद आपकी वेबसाइट बनकर त्यार हो जाएगी फिर आपको इसमें अपनी Post  को Create करना है।  



अगर आपको कोई भी समस्या आ रही हो तो हमें कमेंट करे या कांटेक्ट अस में संपर्क करे। 


  

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो Follow और कमेंट जरूर करे और अगर कोई भी हेल्प या सुझाव देना हो तो कमेंट या Contact Us में जरूर संपर्क करें।  


थैंक यू.

कोई टिप्पणी नहीं

THANK YOU

Blogger द्वारा संचालित.