Lion Safari Park Etawah- Etawah Darshan Safari park & babbar sher prajann kendra Etawah - Etawah (U P)
लायन सफारी पार्क इटावा
बब्बर शेर प्रजनन केंद्र और अन्य सफारी पार्क इटावा ----
इटावा लायन सफारी बब्बर शेर प्रजनन केंद्र का इतिहास--
ये लायन सफारी केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण एवं पर्यावरण, वन मंत्रालय भारत सरकार की अनुमति द्वारा बनाया गया। इसको बनाने के लिए 350 हेक्टेयर क्षेत्र को लिया गया। ये इटावा के लिए बहुत ही खास है।
लायन सफारी में वर्ष 2016 को अन्य 4 अन्य सफारी --
1. लिपर्ड सफारी 2. हिरन सफारी 3. एटिलोप सफारी 4. वियर सफारी
की भी स्थापना की गयी।
सफारी पार्क इटावा को केंद्रीय चिड़ियाघर नई दिल्ली द्वारा बब्बर शेर प्रजनन केंद्र एवं अन्य सफारी पार्क को दिनाँक - 28/03/2022 तक मिनी जू का दर्जा दिया गया है।
विजिटर के लिए उपबंध : -
लायन सफारी पार्क में विजिटर की फैसेलिटीज के लिए द्वितीय स्टेप में काम होने की सहमति बानी।
फैसेलिटीज :- लायन सफारी में 4D थियेटर, थीमिंग मल्टीमीडिया सिस्टम फॉर म्युसियम, लोको मोटिव इंजन, बैटल टैंक व हार्टिकल्चर प्लांटेशन का कार्य कराया गया है।
लायन सफारी का मुख्य उद्देश्य : -
एशिया में एक समय एशियाई शेर उत्तर में रामपुर के रुहेलखंड में , पश्चिम में मिस्र, बलूचिस्तान सिंधु ,दक्षिण में नर्मदा नदी, पूर्व में बंगाल तक पाए जाते थे।
काफी समय पहले मुग़ल काल में शिवालय पर्वतमाला के नीचे स्थित वनों, अरावली की पहाड़ियों में बब्बर शेर की संख्या बहुत अधिक थी।
लेकिन अब मानव जनसँख्या में वृद्धि, वनों के अत्यधिक दोहन व मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण बब्बर शेरो का पूरा का पूरा समूह लुप्त हो गया है।
वर्तमानकाल में बब्बर शेर की थोड़ी सी प्रजाति गुजरात के गिर वनों तक ही रह गई।
एशियाई शेर (Panthera leopersica ) शेर को भारतीय शेर से भी जाना जाता है।
सन- 1990-91 में यमुना नदी के जलागम क्षेत्र की कुछ पुराणी प्रतिष्ठा
को लाने के लिए इटावा शहर में यमुना नदी के किनारे शहर के वहारी क्षेत्र में एक वन अव्यवस्थित फिशर को शेरों के मुक्त बभ्रमण के लिए तथा लायन सफारी पार्क के लिए चुना गया।
इटावा क्षेत्र के फिशर वन का 350 हेक्टेयर में बब्बर शेर प्रजनन केंद्र व लायन सफारी पार्क की योजना सन- 2012-13 में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त कर बनाया गया।
लायन सफारी का टिकट (शुल्क) : --
इटावा लायन सफारी का टिकट अलग- अलग रखा गया है।
भारतीय पर्यटकों लिए-
भारतीय पर्यटकों के लिए २०० रूपए तथा छह से 12 साल तक के बच्चों के लिए 50 रूपए है, और 4D थियेटर का चार्ज 150 रूपए तथा बच्चो का चार्ज 100 रूपए निर्धारित किये गए।
विदेशी पर्यकों के लिए -
विदेशी पर्यटकों का टिकट 500 रूपए तथा बच्चों का टिकट 400 रूपये जवकि 4D थियेटर का चार्ज 400 रुपये तथा वच्चों के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है। और कॉम्बो पैक 800 व 600 रूपये है।
सफारी पार्क में फ़िलहाल घूमने के लिए दो बसें चलायी जा हैं, और इसके साथ- साथ एक जीप भी है।
फ्यूचर में यदि पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो सुविधा भी बढ़ाई जाएँगी।


कोई टिप्पणी नहीं
THANK YOU