Header Ads

Sad shayri। New Sad Status। New Sad Sms- Hindi Sad Shayri in Hindi। Very Sad Shayri hindi



Sad shayari










 अपनी तन्हाई में ही अच्छा हूँ 

मुझे जरुरत नहीं दो पल सहारे की। 








डालकर कर आदत बेपन्हाह मोहब्बत की 

अब वो कहते हैं कि 

समझा करो वक्त नहीं है। 









सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले 

एक चेहरा जरूर मिल जाता है 

किसी को याद करने के लिए। 











तू रूठा-रूठा सा लगता है

कोई तरकीब बता मनाने की 

जिंदगी गिरवी रखदूंगा 

तू कीमत बता  मुस्कराने की। 









जरुरी नहीं जो ख़ुशी दे 

उसी से मोहब्बत हो,

प्यार अक्सर दिल तोड़ने

 बालों से भी हो जाता है। 

 









मोहब्बत किसी से करनी हो

तो हद में रहकर करना 

वारना किसी को बेपनाह चाहोगे 

 तो टूट कर विखर जाओगे। 








हर दर्द से बड़ा होता है

ये जुदाई का दर्द क्युकी

 इसमें एक लम्हा जीने के लिए 

सौ बार मरना पड़ता है। 









कल तो अचानक मेरी

 सांसें ही रुक गयीं सायद

 बहोत दिनों बाद अपनी धड़कन 

ऑनलाइन देख ली थी। 










नींद आएगी तो इसकदर सोयेंगे 

लोग हमें जगाने के लिए रोयेंगे। 









रब से मेरी ये दुआ है 

मैं रहूं या रहूं बस तू हमेसा खुश रहे 

मेरे साथ भी मेरे बाद भी। 









मत किया कर ए दिल किसी से 

मोहब्बत इतनी 

जो लोग बात नहीं कर सकते 

प्यार क्या करेंगे। 








मैंने तुझे उस वक्त चाहा 

जब तेरा कोई न था 

तूने मुझे उस वक्त छोड़ा 

जब तेरे शिवा कोई न था। 











जिंदगी रही तो याद करते रहेंगे तुम्हे 

जिस दिन भूल गया तो समझ लेना 

खुदा ने याद कर लिया है मुझे। 

 









ठुकरा गए बो मुझे 

मेरा बुरा वक्त देख कर 

ऐसा दिन बनाऊंगा 

मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर











कुछ लोग पसंद करने लगे है 

अल्फाज ये मेरे 

मतलब, मोहब्बत में बर्वाद 

 हुए है ये और भी लोग। 










निभाने बाले हर गलती को 

माफ़ कर देते है 

और छोड़ने बाले गलती के 

छोड़ देते हैं यूँ ही। 






कोई टिप्पणी नहीं

THANK YOU

Blogger द्वारा संचालित.